
मेरठ। एसएसपी के लगातार निर्देश के बाद भी पुलिस रात्रि गश्त में लापरवाही कर रही है। जिसके चलते बदमाश रात में वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। शुक्रवार की देर रात में बदमाशों ने ब्रह्मपुरी के आरके पुरम स्थित कोल्डड्रिंक के गोदाम में बनें ऑफिस में रखी तिजोरी से 15 लाख रुपये की नकदी और डीवीआर चोरी कर ले गए। पुलिस ने गोदाम मालिक की तहरीर पर पूर्व में काम से निकाले गए तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दिल्ली रोड स्थित आरके पुरम में साहिल हांडा पुत्र स्व. धर्मपाल मल्होत्रा परिवार के साथ रहते है। घर के सामने ही उनका जीके ट्रेडर्स के नाम से कैंपा कोल्डड्रिंक का गोदाम है। गोदाम के बराबर में ही उनका ऑफिस है।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे वह ऑफिस बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपना ऑफिस खोला तो अंदर देखा कि उनकी तिजोरी टूटी हुई है और उसके अंदर से 15 लाख रुपये की नकदी गायब है।
उन्होंने ऑफिस में अन्य सामान देखा तो डीवीआर भी गायब मिली। घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। सूचना फ्लैश होते ही ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराएं।
इसके बाद पुलिस ने साहिल हांडा की तहरीर पर पूर्व में काम से निकाले गए कर्मचारी बोबी, भाेलू और प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी।
थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया जाएगा।
कर्मचारियों को बांटना था वेतन, 10 हजार रुपये छोड़ गए बदमाश
साहिल हांडा ने बताया कि उनकी तिजोरी में तीन-चार दिन का एकत्र किया गया करीब 15 लाख रुपया रखा हुआ था। उनके गोदाम में करीब 30 कर्मचारी काम करते हैं। शनिवार को उन्हें सभी कर्मचारियों को वेतन बांटना था, जिसके लिए उन्होंने रकम को ऑफिस में ही रखा था। बदमाश पूरी रकम को चोरी कर ले गए और तिजोरी में मात्र 10 हजार रुपये छोड़कर गए हैं।
गोदाम के दरवाजे के ऊपर से अंदर घुसे बदमाश
गोदाम मालिक साहिल हांडा ने बताया कि बदमाशों ने पहले ऑफिस में लगे एग्जास्ट फैन को तोड़ने की कोशिश की। असफल होने पर बदमाश गोदाम के दरवाजे के ऊपर से अंदर घुसे। इसके बाद ऑफिस और गोदाम के बीच लगी विंडो से अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
गली में लगवा रखे हैं आठ सीसीटीवी
गोदाम मालिक ने बताया कि उन्होंने ऑफिस की सुरक्षा के लिए गोदाम से लेकर गली के मोड़ तक आठ सीसीटीवी लगवा रखे हैं। ताकि उनके गोदाम और गली में आने वाला संदिग्ध को देखा जा सकें। बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर ही चोरी कर ले गए।
More Stories
243 करोड़ से बना रामसेतु एलिवेटेड ब्रिज धंसा, लोगों ने उठाए सवाल
हॉकी खिलाड़ी बिमल लाकड़ा से मिलीं कृषि मंत्री नेहा तिर्की
रेलवे कोयला साइट पर अंधाधुंध फायरिंग, अपराधियों ने ट्रक को फूंका