
हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में शुक्रवार देर रात बम रखे होने की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किसी सिरफिरे ने दिल्ली कंट्रोल रूम में फोन करके ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी.
सूचना मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल झांसी स्टेशन पहुंच गया. इसके अलावा फायर ब्रिगेड समेत बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया. वहीं झांसी स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन को खाली करा दिया गया.
ट्रेन में मिले तीन लावारिस डिब्बे
इस दौरान तलाशी में एससी कोच बी-वन में तीन डिब्बे लावारिस मिले लेकिन, इसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने कोच सहायक से भी पूछताछ की. वहीं ट्रेन में कुछ न मिलने से पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली. करीब एक घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना
पुलिस ने बताया कि दिल्ली कंट्रोल रूम में किसी ने मोबाइल फोन से संपर्क क्रांति में बम होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस बल के साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह समेत भारी मात्रा में पहुंचे पुलिस बल ने प्लेटफार्म नबर 2 और 3 को खाली कराया. साथ ही यहां के सभी स्टॉल भी बंद करा दिए गए.
पुलिस ने सभी यात्रियों को नीचे उतारा
रात करीब 11:34 बजे प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस ने सभी यात्रियों को तत्काल नीचे उतारा. इसके बाद सभी कोचों में तलाशी शुरू की गई. B-1 में तलाशी के दौरान तीन डिब्बे लावारिस हालत में मिले. कोच सहायक थानेश्वर से पूछने पर बताया कि एक व्यक्ति यह डिब्बे दे गया था. इन डिब्बों को नीचे उतारकर बम निरोधक दस्ते ने पड़ताल की लेकिन, उसमें भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला.
पुलिस ने काफी देर तक कोच सहायक से पूछताछ की. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रेन से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. करीब एक घंटे तलाशी के बाद रात 12.30 बजे ट्रेन आगे रवाना कर दी गई.
More Stories
तेज रफ्तार कार ने ली जान: कोंडागांव जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा
खाद्य विभाग का एक्शन: होटलों में दबिश, 7 दिन के अंदर पंजीयन कराने का फरमान
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष