
मथुरा: वृंदावन स्थित प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक और प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार धमकी मंदिर कार्यालय के व्हाट्सएप नंबर पर एक ऑडियो मैसेज के जरिए भेजी गई, जिसमें धमकाने वाले ने कहा, "ज्यादा होशियारी न करें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।"
धमकी देने वाले ने कहा –"एक महीने में उड़ाएंगे"
यह ऑडियो संदेश 3 जुलाई 2025 को दोपहर 3:25 बजे मंदिर कार्यालय के मोबाइल नंबर पर भेजा गया। भेजने वाले का मोबाइल नंबर 9892941029 है, जिससे यह मैसेज भेजा गया। आरोपी ने खुद को छिपाते हुए कहा कि महाराज जी को एक महीने में जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव विजय कुमार शर्मा ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP),मथुरा को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी देवकीनंदन ठाकुर को धमकियां मिल चुकी हैं और एक बार उनकी गाड़ी पर हमला भी हो चुका है।
भय और चिंता का माहौल
इस घटना के बाद मंदिर परिसर, अनुयायियों और परिवारजनों के बीच भय और असुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों में रोष है और सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठ रही है।
पुलिस ने शुरू की जांच
मथुरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से व्हाट्सएप ऑडियो की सत्यता और नंबर के मालिक की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सुरक्षा की अपील
शिकायत पत्र में अपील की गई है कि देवकीनंदन ठाकुर की जान-माल की रक्षा के लिए तुरंत कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम किए जाएं। ट्रस्ट ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो भक्तों के बीच आक्रोश फैल सकता है।
More Stories
डीएसी ने दी 1.5 लाख करोड़ रुपए के 10 रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी
पत्नी कमाती है तब भी देनी होगी भरण-पोषण राशि, इंदौर फैमिली कोर्ट का आदेश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की मंजूरी के बाद 9 हाइकोर्ट को मिलेंगे 15 नए जज