
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे के सवारी डिब्बा पुर्ननिर्माण कारखाना (CRWS), भोपाल ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम तीन माह (अप्रैल से जून 2025) के दौरान कुल 299 कोचों का सफलतापूर्वक पीरियोडिक ओवर हॉलिंग (POH) कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसी अवधि में जून माह के दौरान कारखाने ने 100 कोचों का पीओएच आउटर्न कर अपनी दक्षता का परिचय दिया। यह आंकड़े रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष सराहनीय उपलब्धि को दर्शाते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी में भोपाल कारखाना प्रबंधन ने टीम भावना और सुनियोजित कार्ययोजना के साथ यह सफलता हासिल की।
पीरियोडिक ओवर हॉलिंग (POH) के दौरान निम्नलिखित कार्य किए जाते हैं:
• कोचों की बॉडी और अंडरगियर की मरम्मत कर परिचालन में अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है।
• ट्रॉली, बोगी के सभी महत्वपूर्ण पार्ट्स की मरम्मत की जाती है, जो सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
• एयर ब्रेक सिस्टम, बफर व अन्य संरचनात्मक उपकरणों की मरम्मत की जाती है ताकि यात्रियों को झटका-रहित और सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो सके।
• व्हील और एक्सल का रखरखाव और मरम्मत कर परिचालन सुरक्षा को सुदृढ़ किया जाता है।
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद