
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के बीच नोकझोंक हुई। बीच मैदान दोनों ने खिलाड़ियों के बीच कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। दोनों के बीच अलग राइवरली देखने को मिली।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। एजबेस्टन में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लंच ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में दो विकेट गंवाकर 98 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी निकली।
यशस्वी और बेन के बीच हुई तू-तू मैं-मैं
इस दौरान बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल के बीच कहासुनी भी देखने को मिली। भारत की पारी के 17वें ओवर में बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल के बीच नोकझोंक हुई। गेंदबाजी कर रहे बेन स्टोक्स ने जायसवाल से कुछ शब्द कहे, इसके जवाब में जायसवाल ने पलकर जवाब दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
शॉर्ट बॉल का बनाया गया है प्लान
बता दें कि दोनों के बीच एक अलग ही राइवरली देखने को मिल रही है। दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के खिलाफ शॉर्ट बॉल का प्लान बनाया गया है। बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, क्रिस वोक्स और जोश टंग ये सभी तेज गेंदबाज शॉर्ट बॉल से यशस्वी को परेशान करने की कोशिश करते दिखे।
More Stories
IND vs ENG: हैरी ब्रूक की बैटिंग तूफान से हिली टीम इंडिया, एजबेस्टन में मचा तहलका
BCCI का बड़ा फैसला? सुरक्षा वजहों से टीम इंडिया का दौरा टल सकता है
बिना बताए टीम छोड़ गए कोच, लंदन भागने की खबर से मचा बवाल