
नई दिल्ली। मॉर्डन दौर की चार सहेलियों की दिलचस्प कहानी को आपने वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज में बखूबी देखा होगा। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आए हैं और तीनों ही सफल रहे हैं। बोल्ड और रोमांस से भरपूर कंटेंट को लेकर ये वेब सीरीज चर्चा का विषय बनी है। अब मेकर्स की तरफ से फोर मोर शॉट्स प्लीज के चौथे सीजन की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।
जल्द ही इस सीरीज का चौथा और फाइनल सीजन रिलीज किया जाएगा। आइए इसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।
फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 का हुआ एलान
2019 में फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज की शुरुआत हुई थी और तब से लेकर अब तक इसके कुल तीन सीजन आए हैं, जो मॉर्डन डे ऑडियंस के फेवरेट रहे हैं। अब सीरीज के चौथे सीजन की घोषणा कर दी गई है। वेब सीरीज के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट हुई है।
फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 के इस पोस्टर में आपको सीरीज की कास्ट वीजे वाणी, कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता और मानवी गगरू की झलक देखने को मिल रही हैं, जो पूल के किनारे अपने हॉट अवतार का जलवा बिखेर रही हैं।फोर मोर शॉट्स प्लीज के तीनों सीजन में हॉट और बोल्ड सीन्स की भरमार को दिखाया गया है।
इसके अलावा ये सीरीज एक ग्रुप की चार लड़कियों की कहानी को दर्शाती है, जो समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। कि्सी को अपने करियर की टेंशन है तो कई अपनी निजी लाइफ को लेकर परेशान है। इस तरह से सीरीज में चार अलग-अलग कहानियां चलती हैं, जो काफी रोमांचक रहती हैं। इस आधार पर फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 4 आपको पसंद आ सकता है।
कब और कहां आएगा सीजन 4
फोर मोर शॉट्स प्लीज के चौथे सीजन का एलान मशहूर ओटीटी प्लेटफोर्म अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से की गई है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट होना बाकी है। इस आधार पर आने वाले समय में फोर शॉट्स प्लीज का सीजन 4 प्राइम वीडियो पर ही ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।
More Stories
Ramayana का फर्स्ट लुक बना अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन, विदेशी दर्शकों में बढ़ी दिलचस्पी
विक्रांत मैसी समर्थन में आए दीपिका के फैसले के पीछे था गहरा मकसद
“धीमा विकेट, पर डिसिप्लिन जरूरी”—इंग्लैंड को 244 रन की बढ़त दिलाने की योजना