
भोपाल। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर को लेकर पूरी कांग्रेस उनके समर्थन में उत्तर आई है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह एफआईआर विपक्ष की आवाज को दबाने का एक राजनीतिक हथकंडा है। जीतू पटवारी ने सिर्फ एक पीड़ित को न्याय दिलाने की कोशिश की थी, लेकिन सत्ता पक्ष ने उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज करा दिया। वहीं कांग्रेस का छात्र संगठन एनएसयूआई हाथों में कागज की तलवार लेकर सड़क पर उतर आए और मुख्यमंत्री कार्यालय जाने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक कर हिरासत में ले लिया। इधर भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर राजनीतिक नौटंकी करने का आरोप लगाया है।
पीसीसी में प्रेसवार्ता
न्याय की लड़ाई लड़ने वालों पर हो रहा हमला
कांग्रेस ने कहा कि जिस व्यक्ति ने शुरुआत में अपनी आपबीती बयान की थी। जैसे उसे मल खिलाया गया, बंदूक तानी गई, मोटरसाइकिल छीनी गई। वही अब दबाव में बयान बदल रहा है। 10 जून से लेकर 18 जून तक उसने यही बातें सार्वजनिक रूप से कहीं, लेकिन अब सरकार के दबाव में उसे पीछे हटने पर मजबूर किया गया। कांग्रेस ने कहा कि जब पीड़ित को इंसाफ नहीं मिला, तो उसने आत्महत्या की भी कोशिश की, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने समझाकर उसे रोका। इसके बावजूद प्रशासन ने असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की और अब उल्टा जीतू पटवारी पर ही एफआईआर दर्ज कर दी। युवक खुद जीतू पटवारी के दौरे का पता चलने पर उनके मिलने आया था।
NSUI प्रदेश अध्यक्ष सहित 30 को किया गिरफ्तार
NSUI नेता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज FIR का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को कागज की तलवार भेंट करने जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने NSUI प्रदेश अध्यक्ष सहित 30 को गिरफ्तार किया। NSUI अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने कहा कि तलवार शक्ति, साहस और नेतृत्व का प्रतीक है” और वर्तमान परिस्थितियों में सत्ता को जनतंत्र की रक्षा हेतु साहसिक निर्णय लेने की आवश्यकता है परन्तु सरकार आज शक्ति हीन कागज की तलवार की तरह है ना उसमें न्याय का तेज है, ना ही निर्णय का साहस। यह सरकार केवल दिखावे की ‘काग़ज़ की तलवार है, जो लोकतंत्र की लड़ाई से डरकर विपक्ष की आवाज दबा रही है। चौकसे ने कहा कि यह लड़ाई केवल जीतू पटवारी के सम्मान की नहीं, बल्की शोषितों, वंचितों, दलितों और लोकतंत्र की आवाज की है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का समर्थन
मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध हुई एफआईआर, विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है। चाहे सरकार कितनी भी कोशिश कर ले, मध्य प्रदेश कांग्रेस का हर सिपाही जनता के हितों के लिए निरंतर लड़ता रहेगा।
छवि बचाने के लिए राज्य को बदनाम कर रही कांग्रेस
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि अपनी खोई हुई साख को वापस पाने के लिए कांग्रेस मध्यप्रदेश की छवि को खराब कर रही है। जीतू पटवारी अब राजनीतिक तौर पर अप्रासंगिक हो चुके हैं। उन्हें अपने अध्यक्ष पद पर भी विचार करना चाहिए।
मोटरसाइकिल और अन्य प्रलोभन देकर रची साजिश
बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने पीसीसी चीफ की राजनीतिक को अप्रासंगिक बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भोले-भाले युवाओं को बरगलाकर मोटरसाइकिल और अन्य प्रलोभन देकर साजिश रची है। आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के ही एक अकाउंट से झूठा वीडियो वायरल किया गया और अब वे उसी को सच बताकर मीडिया को भी गुमराह कर रहे हैं।
More Stories
सीहोर में अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के केंद्रीय मंत्री, दी सख्त नसीहत
भोपाल में तिरंगा जलाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
स्कीम‑54 में 5 फीट गहरा गड्ढा, निगम ने एयरटेल पर फोड़ा जुर्माना