
सतना । मेघालय के शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड जिसे ऑपरेशन हनीमून के नाम से जाना गया। जहां सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची थी राज कुशवाहा ने विशेष जांच दल (एसआईटी ) के सामने कबूल किया कि उसने सतना मध्यप्रदेश से पिस्तौल खरीदी थी जिसका इस्तेमाल राजा को मारने की योजना में किया जाना था सोनम ने राजा से सगाई के तुरंत बाद ही उसे रास्ते से हटाने की साजिश शुरू कर दी थी। इस साजिश में गोली मारने की योजना थी जिसके लिए हथियार की व्यवस्था की गई थी। (एसआईटी) ने यह जानकारी इंदौर की अपराध शाखा "क्राइम ब्रांच" के साथ भी साझा की है। उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े हुए सतना जिले का अवैध हथियारों की खरीदी बिक्री में शामिल होना भी इस मामले में एक अहम पहलू है। जिसकी पुलिस गहन जांच कर रही है। आगे की पूछताछ और क्राइम सीन रिक्रिएशन से और खुलासे होने की उम्मीद है। हालांकि सतना पुलिस से अभी तक कोई भी जांच एजेंसी ने इस मामले में संपर्क नहीं किया है।
More Stories
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद
दीपावली के बाद बहनों को हर महीने देंगे 1500 रुपए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव