
भोपाल : पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने बुधवार को गो-पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया, जयपुर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गौ-शाला परिसर में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय, आईओसीएल के गैस प्लांट, मिल्क पार्लर आदि को देखा। उन्होंने गायों की देखभाल एवं साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन भी किया। मंत्री पटेल ने गौ-शाला परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
भ्रमण के दौरान मंत्री पटेल के साथ राजस्थान पशुपालन विभाग के निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक और गौ-शाला के प्रबंधक मौजूद थे। गौ-शाला का संचालन कृष्ण बलराम सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
गौ-पुनर्वास केन्द्र हिंगोनिया लगभग 3 हजार 200 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 70 बाड़े हैं, जिनमें एक हजार 300 नंदी सहित कुल 17 हजार 500 गौ-वंश है। गौ-शाला में गोबर से संवर्धित सीएनजी गैस प्लांट स्थापित है, जिसकी उत्पादन क्षमता 400 किलोग्राम सीएनजी प्रतिदिन है। गौ-शाला के 200 बीघा क्षेत्र में नेपियर घास का उत्पादन किया जाता है। गौ-शाला का दुग्ध उत्पादन 2 हजार लीटर प्रतिदिन है। यहां गोबर से गौ-काष्ठ, दीपक, गमले, जैविक खाद तथा दूध से दही, पनीर, घी और मिठाई बनाई जाती है। गौ-शाला परिसर में ग्रामीण बहुउद्देशीय आधुनिक पशु चिकित्सालय स्थापित है, जो 24 घंटे संचालित रहता है।
More Stories
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद