
छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक रिहायशी इलाके में एक दिव्यांग व्यक्ति की जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को सीमेंट में लपेटकर पहले सूटकेस में रखा गया. इसके बाद सूटकेस को स्टील के ट्रंक में रखकर फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो एक-पत्नी का हाथ इस हत्याकांड की साजिश के पीछे सामने आया, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रायपुर के डीडी नगर में विकलांग व्यक्ति का शव मिलने के बाद मामले की जांच शुरू की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली गईं तो उसमें एक महिला और पुरुष नजर आए, जिनकी पहचान रायपुर के वकील अंकित उपाध्याय और उनकी पत्नी के रूप में हुई. जांच में सामने आया है कि उन्होंने जमीन दलाली विवाद को लेकर किशोर दिव्यांग पैकरा की हत्या की साजिश रची थी.
सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान
रायपुर के एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ से पता चला है कि हत्या अंकित और उनकी पत्नी ने की है. अंकित के पिता छत्तीसगढ़ पुलिस के रिटायर्ड एएसआई हैं और उनकी पत्नी की पहचान उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज से हुई, जहां पैकरा का शव मिला था. फुटेज में सोमवार को रायपुर के डीडी नगर में एक कार घुसती दिखाई दी, जिसमें दो लोग उतरते हैं और शव वाले ट्रंक को बाहर निकालने के लिए डिक्की खोलते हैं.
मृतक ने बेचा था अपना प्लॉट
पुलिस ने बताया कि चेहरा ढके एक महिला दोपहिया वाहन पर कार के पीछे चलती दिख रही है. कार की नंबर प्लेट पर फर्जीवाड़ा किया गया था. जांच में सामने आया कि मृतक पैकरा चलने-फिरने में असमर्थ था और उसे चलने के लिए व्हीलचेयर की जरूरत पड़ती थी. वह हांडीपाड़ा के एचएमटी चौक में रहता था. पैकरा ने अंकित की मदद से मोहाडी गांव में अपना एक प्लॉट 50 लाख रुपये में बेचा था, लेकिन उसे तय कीमत से 20 लाख रुपये कम मिले थे.
20 लाख रुपये के लिए हत्या
पैकरा ने जब उसकी जमीन के बचे हुए 20 लाख रुपये मांगे तो अंकित फंस गया. क्योंकि उसने दलाली की थी. दोनों की 20 लाख रुपये को लेकर बहस हो गई. पैकरा ने अंकित को उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी, जिसके बाद अंकित डर गया और उसने पैकरा की हत्या कर दी. उसने शव को सीमेंट से लपेटकर, शव को सूटकेस में बंद कर स्टील के ट्रंक में रखा और अपनी पत्नी के साथ मिलकर डीडी नगर में फेंक दिया था. अंकित चंगोराभाठा का रहने वाला है. अब पुलिस ने उसे और उसकी पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और रायपुर ले गई है.
More Stories
छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य भागों में जमकर बरसेंगे बदरा
प्रमुख सचिव बोरा ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
सड़क पर मवेशी और तेज रफ्तार… पिकअप की चपेट में आकर दो लोगों की हुई मौत