
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत हिट फिल्म 'दबंग' से की थी. इसके बाद भी वो कई शानदार फिल्मों में नजर आईं. हालांकि फिर धीरे-धीरे उनका करियर ढलान पर चला गया और उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दे डाली. उनकी एक पिक्चर तो ऐसी भी रही जो 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई थी और बुरी तरह फ्लॉप निकली.
ये है सोनाक्षी की महाफ्लॉप फिल्म
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की राह पर चलते हुए उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने भी बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाया था, हालांकि उन्हें वो पहचान नहीं मिल पाई जो उनके पिता ने हासिल की थी. सोनाक्षी करियर के शुरुआती दौर में काफी चर्चा में रही थीं, लेकिन वक्त के साथ वो पहचान खोती चली गईं. उनका करियर लगातार ढलान पर जाता गया और एक्ट्रेस जल्द ही टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट से बाहर हो गईं.
सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘दबंग’ से डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट रही और पहली ही पिक्चर में उन्हें पसंद किया गया था. फिर उन्होंने अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार के साथ भी सुपरहिट फिल्में दीं. लेकिन, फिर भी वो बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाईं. करियर के शुरुआती दौर में एक के बाद एक सफलता का स्वाद चखने वाली सोनाक्षी ने फिर फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी. उनकी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ तो ऐसी रही जिसका कलेक्शन जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इसमें उनके पति जहीर इकबाल भी नजर आए थे.
16 करोड़ में बनी थी डबल एक्सएल
‘डबल एक्सएल’ में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने लीड रोल निभाया था. इसमें दो ओवरवेट लड़कियों की कहानी दिखाई गई थी. जहीर इकबाल भी इस पिक्चर का हिस्सा थे. 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म का डायरेक्शन सतराम रमानी ने किया था. वहीं हुमा कुरैशी, साकिब सलीम और मुदस्सर अजीज इसके प्रोड्यूसर थे. मेकर्स ने डबल एक्सएल को 16 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था.
1 करोड़ भी नहीं हुई कमाई
फिल्म की कहानी कुछ अलग और जरा हटके थी, लेकिन दर्शकों ने इसे नकार दिया था. बॉक्स ऑफिस पर इसका बहुत बुरा हाल हुआ था. फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन सिर्फ 60 लाख रुपये हुआ. वहीं वर्ल्डवाइड 1 करोड़ 12 लाख कमाकर ये डिजास्टर साबित हो गई थी.
सोनाक्षी-जहीर की शादी को हुआ 1 साल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी. दोनों पिछले साल 23 जून को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी को एक साल पूरा हो चुका है. दोनों ने अपने करियर में साथ में एक ही फिल्म की है, वो भी बहुत बुरी तरह पिटी थी. सोनाक्षी इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज़ का इंतज़ार कर रही हैं जो कि 27 जून को रिलीज़ हो रही है.
More Stories
Ramayana का फर्स्ट लुक बना अंतरराष्ट्रीय सेंसेशन, विदेशी दर्शकों में बढ़ी दिलचस्पी
विक्रांत मैसी समर्थन में आए दीपिका के फैसले के पीछे था गहरा मकसद
“धीमा विकेट, पर डिसिप्लिन जरूरी”—इंग्लैंड को 244 रन की बढ़त दिलाने की योजना