
लखनऊ। लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के अघैया गांव में सोमवार रात 85 वर्षीय रमाशंकर दीक्षित और उनकी पत्नी 78 वर्षीय सरला देवी की फर्राटा पंखे से करंट लगने के कारण मौत हो गई। दोनों रोज की तरह खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। मंगलवार सुबह जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आए तो उनकी नातिन रूबी उन्हें जगाने गई। अंदर पहुंचते ही उसने देखा कि नाना-नानी ज़मीन पर मृत पड़े हैं और पंखा उनकी नानी के सिर पर गिरा है। रूबी की चीख सुनकर घरवाले मौके पर पहुंचे और पंखा हटाकर शवों को बाहर निकाला। जैसे ही घटना की खबर गांव और आसपास के इलाकों में फैली, लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। बुजुर्ग दंपति की मौत को लेकर लोगों में गहरी संवेदना और हैरानी थी। मृतक के बड़े बेटे सुरेंद्र दीक्षित ने बताया कि रात में सब कुछ सामान्य था। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो बेटी रूबी देखने गई और यह हादसा सामने आया। हमने तुरंत पंखा हटाकर शव निकाला और गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
More Stories
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की सरेआम हत्या, कानून-व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
1962 भारत-चीन युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका, अब फिर से सक्रिय होगा RSS
त्रिनिदाद दौरे में पीएम मोदी को मिला खास आतिथ्य, पत्तल पर परोसा गया खाना