
बागनदी थाना क्षेत्र के ग्राम सड़क चिरचारी में रविवार को ईंट से तैयार सूचना पटल भरभराकर गिर गया। समीप में खेल रहा पांच वर्षीय युवांश पिता नरेन्द्र निषाद मलबे में दब गया। इसके चलते मासूम की मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।
आरोप है कि सूचना पटल का निर्माण घटिया स्तर का हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सब निर्माण में बरती गई लापरवाही का नतीजा है। खबर मिलने पर पूर्व विधायक छन्नी साहू मौके पर पहुंची थीं। घटना को लेकर शोक व्यक्त करते हुए निर्माण एजेंसी की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से 15 वें वित्त के तहत सोसाइटी में आने वाले किसानों के पेयजल के लिए बोर खनन कार्य कराया गया है। यह कार्य पूरा होने के बाद पंचायत की ओर से सूचना देने के लिए सोसाइटी की दीवार से लगाकर ईंट से एक सूचना पटल तैयार किया गया है। रविवार को पांच वर्षीय युवांश खेलते हुए यहां पर पहुंच गया। इसी बीच अचानक सूचना पटल गिर गया। इसकेे मलबे में युवांश दब गया था। एक दुकानदार की नजर पड़ी तो उसने युवांश को मलबे से बाहर निकाला।
इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। युवांश के माता-पिता कमाने, खाने के लिए बाहर गए हुए हैं। वह नाना के घर पर रहता था। घटना के बाद उसके मामा को बुलाया गया। अस्पताल रवाना किया गया पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण इस हादसे से आक्रोशित हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
More Stories
किसान से रिश्वत लेना पड़ा महंगा: तहसीलदार कार्यालय का बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
27 थानेदार बदले गए: पुलिस महकमे में हलचल, कई सालों से एक ही जगह जमे अधिकारियों का ट्रांसफर
शराब घोटाले की रकम से खरीदी सीमेंट फैक्ट्री: EOW की रिपोर्ट में खुलासा, पूर्व मंत्री लखमा के भतीजे के नाम पर हुआ सौदा