
मुरैना: मध्य प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद कई जिलों में बारिश की खबरें आ रही है. वहीं चंबल में मॉनसून की धमाकेदार दस्तक ने शहर को तर-बतर कर दिया है. तीन दिन की लगातार बारिश से अधिकतम पारा 12 डिग्री लुढ़ककर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. मौसम विभाग ने रिकार्ड 140 mm बारिश दर्ज की गई है. भारी बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. शहर में गलियों में पानी भर गया है, नाले ओवर-फ्लो होकर बह रहे हैं.
शहर में कई जगहों पर भरा पानी
शहर में तीन दिन की लगातार बारिश से हालात खराब हैं. पुरानी बस्तियों जैसे रामनगर, सुभाष नगर, गणेश पुरा, केशव कॉलोनी या फिर सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड की बात करें तो, सभी जगह नाले ओवर फ्लो होकर सड़कों के ऊपर पानी बह रहा है. हालात यह है कि, पुरानी बस्तियों में घरों के अंदर पानी घुसने से लोग सड़कों पर आ गए हैं.
140 MM हुई बारिश
इस मामले में मौसम वैज्ञानिक डॉ हारवेंद्र सिंह ने बताया कि, "तीन दिन में रिकार्ड 140 एमएम बारिश दर्ज की गई है. ऐसी बारिश वर्षों बाद हुई है. लगातार बारिश होने की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री से लुढ़ककर 32 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है, तो वहीं रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बारिश किसानों की बढ़ा सकती है परेशानी
आगामी 5 दिन तक लगातार बारिश होने के आसार हैं. पूरे चंबल-अंचल में बारिश का आंकड़ा करीब एक समान है. यह बारिश किसानों के लिए अभी बहुत ही फायदेमंद हैं. यदि 3-4 दिन के बाद बारिश का दौर बंद हो जाता है तो, किसान समय पर खरीफ फसल की बोवनी कर सकेंगे. समय पर बोवनी होने से फसल उत्पादन भी बंपर होगा. यदि इसके बाद बारिश का दौर नहीं थमा, तो फसल की बोवनी लेट हो जाएगी, जिससे किसानों को नुकसान होने की संभावना है.
More Stories
श्रावण माह में महाकाल की आरती का बदला शेड्यूल, नए समय पर होगी दर्शन व्यवस्था
236 तबादलों पर घमासान, रायसेन में ट्रांसफर लिस्ट को लेकर बढ़ा विवाद
दीपावली के बाद बहनों को हर महीने देंगे 1500 रुपए : मुख्यमंत्री डॉ. यादव