
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. इस गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हुआ है. मौके से पुलिस ने ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए हैं. इलाके में अब भी मुठभेड़ जारी है. माना जा रहा है यहां जवानों को बड़ी सफलता मिल सकती है.
सूचना पर निकली थी फोर्स
दरअसल छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसमें कई नक्सली ढेर हो रहे हैं. एक बार फिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व एरिया में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद जिले से पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. यहां जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. दोनो ओर से गोलीबारी चल रही है.
एक नक्सली ढेर
बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है. मौके से ऑटोमेटिक हथियार भी जवानों ने बरामद किए हैं. इलाके में अब भी पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है. माना जा रहा है कि और भी नक्सली इस गोलीबारी में मारे जा सकते हैं.
More Stories
नक्सलवाद को लेकर गरमाई राजनीति: चंद्राकर और बैज के तीखे बयानों से बढ़ा सियासी पारा
सावधान! बारिश में बिजली लाइनों और ट्रांसफार्मर से बचें: सुरक्षा के लिए अपनाएं ये आसान उपाय
रेलवे नौकरी के नाम पर ठगी: बाप-बेटे ने लूटे लाखों, तीन लोग हुए शिकार