
एसिडिटी, कब्ज और गैस की समस्या, पेट से संबंधित आम समस्या है, लेकिन ये परेशान काफी करती है। जिन लोगों को कब्ज की समस्या होती है, उन्हें अक्सर सुबह दिक्कत झेलनी पड़ती है और यह दिक्कत दिन भर उनमें बेचैनी का कारण बनी रहती है। कब्ज अलावा बहुत से लोग गैस, एसिडिटी और अपने गट हेल्थ लेकर परेशान दिखते हैं।
पेट की चाहे कोई भी समस्या हो, आपके खाने से लेकर नींद तक सभी को प्रभावित करती है। आयुर्वेदिक डॉक्टर वैशाली शुक्ला न इन सब परेशानी का एक तोड़ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि किचन में मौजूद बहुत से ऐसे मसाले हैं, जो पेट की इन समस्याओं को दूर कर के आपको एक चेन भरा दिन और रात दे सकते हैं।
More Stories
वजन बढ़ने से शिशुओं को हो सकता है अस्थमा
बच्चे हो रहे साइबर बुलीइंग का शिकार
हेयर फॉल और चिपचिपाहट से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आसान नुस्खा