
अंबिकापुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत जिला स्तर पर शासकीय बाल देखरेख संस्थाओं एवं जिला स्तरीय बाल सहायता संस्था के रिक्त पदों हेतु पात्र आवेदकों से 27 दिसम्बर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। चयन समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करने के पश्चात मूल्यांकन प्रपत्र तैयार कर 28 अप्रैल 2025 तक दावा आपत्ति मांगी गई थी। प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण करने के पश्चात समस्त पदों की अंतिम वरीयता सूची एवं दावा आपत्ति निराकरण सूची प्रकाशित की गई।
जिला स्तरीय बाल देखरेख संस्था एवं शासकीय बाल देखरेख संस्था हेतु स्वीकृत संविदा पदों हेतु 17 मई 2025 को आयोजित कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार के पश्चात चयनित एवं प्रतीक्षा सूची का प्रपत्र तैयार कर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सरगुजा के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है तथा विस्तृत जानकारी जिला सरगुजा की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है।
More Stories
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष
छात्रों से बदसलूकी पड़ी भारी: दुर्व्यवहार के आरोप में PG कॉलेज के विभाग प्रमुख को हटाया, जांच जारी
400 KM दौड़ती रही ‘बम’ वाली ट्रेन: झांसी में खाली कराए डिब्बे, बाद में अफवाह निकली खबर!