
धमतरी: धमतरी जिले की सीएएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम को ग्राम चमेदा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। टीम ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए कुकर बम बनाने में उपयोग किए जाने वाले 10 कुकर, राशन सामग्री और अन्य नक्सली सामान बरामद किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे ने बताया कि खल्लारी थाना क्षेत्र के चमेदा जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सर्चिंग अभियान चलाया गया था।
इस दौरान नक्सलियों की डंप की गई सामग्री बरामद की गई। आसपास के इलाकों में भी जांच जारी है। गौरतलब है कि 27 अप्रैल को भी डीआरजी और सीएएफ की संयुक्त टीम ने नगरी क्षेत्र के चमेदा और साल्हेभाट के बीच जंगल में सर्चिंग के दौरान तीन कुकर बम, तीन अमूल मिल्क कैन बम, दो पाइप बम, एक टिफिन बम, एक वॉकी-टॉकी, दवाइयां, राशन, बर्तन और अन्य सामग्री बरामद की थी। पुलिस और डीआरजी की टीम लगातार इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है।
More Stories
तेज रफ्तार कार ने ली जान: कोंडागांव जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा
खाद्य विभाग का एक्शन: होटलों में दबिश, 7 दिन के अंदर पंजीयन कराने का फरमान
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष