
जंगल मे लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से पाया गया तात्कालिक राहत
वन परिक्षेत्र अधिकारी चितरंगी रवि शेखर सिंह परिहार आगजनी में सहयोग के लिए किया अपील
सिंगरौली
वन परिक्षेत्र चितरंगी के जंगलों में आगजनी की घटना सामने आई है।
वन कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से तत्परता के साथ आग को बुझाने में कामयाबी मिली । वन संपदा को सुरक्षित किया गया।
भारतीय वन अधिनयम 79 1927 के अधीन राजस्व जनपद एवं समस्त शासकीय सेवक औऱ आम जन मानस की नैतिक जिम्मेदारी सहयोग करने की बनती है। वन जंगलो के आधार पर जीवन चलायमान है।
More Stories
फूड-इंस्पेक्टर नियुक्ति का झांसा देकर ₹9 लाख ऐंठे: फर्जी नियुक्ति पत्र और आई‑कार्ड की मदद से ठगी
मध्य प्रदेश बना मॉडल स्टेट: राष्ट्रीय नगरीय सम्मेलन में मिली मान्यता
शहडोल स्कूल में 4 लीटर पेंट के लिए 168 मजदूर, 65 मिस्त्री — घोटाले का मास्टरमाइंड किसका?