
दतिया, भांडेर.
भांडेर अनुभाग के ग्राम बागपुरा में भिंड-भांडेर हाइवे के पास बने अंबेडकर पार्क में लगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात अज्ञात असामाजिक तत्त्वों ने खंडित कर दिया।
मूर्ति की उंगली तथा चश्मा तोड़ तोड़ा
इस दौरान मूर्ति की उंगली तथा चश्मा तोड़ दिए जाने की जानकारी बुधवार सुबह जब बाबा साहब के अनुयाइयों को लगी तो उनमें आक्रोश फैल गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में बागपुरा सहित आसपास के गांवों के लोगों ने इकट्ठा होकर हाइवे पर जाम लगा दिया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
जाम की सूचना मिलने पर एसडीएम भांडेर भरत कुमार, एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी भांडेर मोनिका मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम और पुलिस अधिकारियों ने हाइवे पर चक्काजाम करने वालों को समझाइश देते हुए जल्दी ही नई प्रतिमा स्थापित किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद यह गतिरोध समाप्त हो सका।
समझाइश देकर जाम खुलवाया
इस मामले में एसडीएम भरत कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया। अब जल्दी ही इस विषय पर स्थानीय लोगों से चर्चा कर जनसहयोग से यहां नई प्रतिमा लगवाई जाएगी। वहीं बागपुरा निवासी चंद्रप्रकाश दोहरे ने बताया कि पिछले साल ही पूर्व विधायक रक्षा संतराम सरौनिया द्वारा इस प्रतिमा का लोकार्पण किया गया था। इस मामले में एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट पर अगले 5 दिन
दोस्ती में तेजाबी जहर! क्या प्लास्टिक सर्जरी लौटा देगी श्रद्धा की नेचुरल ब्यूटी
बीहड़ में फिर ठांय-ठांय, पेट्रोल पंप लूट के आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर