बस 2 दिन और. फिर शुरुआत होगी नए साल यानी 2026 की. इस साल की ही तरह अगले साल भी कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिसके लिए अभी से ही तगड़ा बज भी बना हुआ है. कुछ बॉलीवुड फिल्मों का साउथ से क्लैश होगा. जिसके बाद पहले 6 महीने किस इंडस्ट्री के नाम रहे ये तय किया जाएगा. पर कई ऐसी फिल्में भी अगले साल आ रही हैं, जिसमें आपको साउथ और बॉलीवुड का संगम देखने को मिलेगा. आज ऐसी ही 5 फिल्मों की बात करेंगे, जिसमें साउथ हीरो वर्सेज बॉलीवुड विलेन देखने को मिलेंगे. साल 2026 के पहले ही महीने से ये जंग शुरू हो जाएगी. जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा. पर बॉलीवुड विलेन वाली लिस्ट में अक्षय खन्ना नहीं दिखेंगे |
साल 2026 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. जिस लिस्ट में प्रभास, थलपति विजय, राम चरण, रजनीकांत समेत कई साउथ सुपरस्टार्स की फिल्में शामिल हैं. जबकि बॉलीवुड वाले अगले साल जितनी धांसू फिल्में लेकर आ रहे हैं, अगर सब फिल्में चल गईं तो मामला सेट है. हालांकि, साउथ के कई मेकर्स ने बॉलीवुड विलेन पर बड़ा दांव खेला है. इस लिस्ट में बॉबी देओल और संजय दत्त का नाम भी है. जिनकी फिल्मों का क्लैश देखने का सबको काफी इंतजार है. साथ ही लिस्ट में एक ऐसी फिल्म है, जो 2027 में आएगी |
साउथ हीरो की बैंड बजाएंगे बॉलीवुड विलेन!
1. जन नायगन: साल 2026 के शुरुआती महीने यानी जनवरी में ही थलपति विजय की आखिरी फिल्म आ रही है. 9 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म का कई और पिक्चरों से क्लैश होगा. क्योंकि ये फिल्म पोंगल वाले विंडो में आ रही है | इस फिल्म के बाद विजय फिल्में छोड़कर फुल टाइम पॉलिटिक्स जॉइन कर लेंगे. इस फिल्म में हीरो थलपति विजय हैं और उनके सामने विलेन होंगे बॉबी देओल. जो पहले ही कई साउथ फिल्मों में विलेन बने दिख चुके हैं |
2. द राजा साब: प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ भी इन दिनों चर्चा में है. 9 जनवरी यानी पोंगल वाले विंडो में ही यह फिल्म भी आ रही है. यूं तो फिल्म को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी के चलते फैन्स खुश नहीं है. पर पिक्चर के लिए माहौल तो सेट होगा, क्योंकि यह प्रभास की पिक्चर है. इस फिल्म में हीरो बनकर प्रभास आएंगे, पर सामने एक बार फिर एक बॉलीवुड विलेन है. जो इतने खूंखार हैं कि उनका फिल्म से लुक देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जनवरी में प्रभास जीत के लिए संजय दत्त से भिड़ते हुए नजर आएंगे |
3. जेलर 2: रजनीकांत की इस साल ‘कुली’ रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर ली थी. पर अब हर किसी की निगाहें ‘जेलर 2’ पर है. जिसकी पहली फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. और देखते ही देखते ब्लॉकबस्टर बन गई. अब साल 2026 में इसका पार्ट 2 आने वाला है | जिसमें रजनीकांत के सामने इस बार मिथुन चक्रवर्ती होंगे. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान की एंट्री को लेकर एक बड़ा हिंट भी दे दिया था. मिथुन 75 साल के हैं, तो रजनीकांत की उम्र भी एकदम सेम है. यहां भी बॉलीवुड वर्सेज साउथ देखने को मिलेगा |
4. पैराडाइज: तेलुगु एक्शन-एडवेंचर ड्रामा ‘द पैराडाइज’ भी चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पिक्चर में नानी लीड रोल में होंगे, जिसे साल 2026 में ही रिलीज किया जाना है. श्रीकांत ओडेला की फिल्म सिस्टमैटिक उत्पीड़न को चुनौती देते हुए एक कबीले की कहानी दिखाएगी. जिसमें बॉलीवुड एक्टर राघव जुयाल को साइन किया गया है | उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में खूंखार विलेन बनकर सबको इम्प्रेस किया था. इस बार भी कुछ ऐसा ही रोल मिल गया है. साथ ही यह उनका तेलुगु डेब्यू होगा |
5. स्पिरिट: लिस्ट में प्रभास की एक और फिल्म शामिल है. जिसे संदीप रेड्डी वांगा फिलहाल बना रहे हैं. ऐसी उम्मीद है कि पिक्चर को साल 2027 तक रिलीज किया जाएगा. फिल्म में प्रभास को पुलिस वाला बना हुआ देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड हैं | इसी बीच फिल्म में एक बड़ी एंट्री हुई है. विवेक ओबेरॉय पिक्चर में विलेन बने दिखेंगे और प्रभास से टक्कर लेंगे. देखना होगा कि फिल्म का काम कबतक कंप्लीट कर लिया जाएगा |

More Stories
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बिना स्क्रीन पर आए 600 करोड़ की कमाई की
अक्षय खन्ना नहीं, नए कलाकार के साथ होगी दृश्यम 3 की नई शूटिंग
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय भीड़ में घिरे, हालात बेकाबू, भीड़ के दबाव में गिरे सुपरस्टार