
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत एक विशेष पहल चल रही है, जिसके अंतर्गत 38 आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल प्रभावित परिवारों को स्थायी मकान दिए जा रहे हैं। गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत झोड़ियाबाड़म में इन मकानों का भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। दंतेवाड़ा में आत्म समर्पित नक्सली मानु मांडवी ने बताया कि मैं नक्सलियों को सामान सप्लाई करता था। मैंने 2020 में आत्मसमर्पण किया। अभी तक हम किराए पर रह रहे थे। अब सरकार की तरफ से मकान मिल रहा है। हम खुश हैं।
वहीं आत्म समर्पित नक्सली छोटू मांडवी ने कहा कि मैं 2015 में नक्सली गतिविधियों में शामिल हुआ था। 2020 में मैंने आत्मसमर्पण किया। सरकार आवास दे रही है, इसके लिए हम धन्यवाद करते हैं। सभी को अच्छी सुविधा दे रहे हैं। बिजली, पानी सभी चीजों की व्यवस्था दे रहे हैं।
More Stories
तेज रफ्तार कार ने ली जान: कोंडागांव जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर दम तोड़ा
खाद्य विभाग का एक्शन: होटलों में दबिश, 7 दिन के अंदर पंजीयन कराने का फरमान
पंडो परिवारों की दुर्दशा पर भड़के सांसद: अधिकारियों को लताड़ा, बुनियादी सुविधाएं न होने पर जताया रोष