भोपाल
मारुति नंदन हनुमान जी का जन्मोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया। श्री बजरंग मंदिर पंपापुर हर्ष वर्धन नगर 90 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। मंदिर में अखंड रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। बजरंग बली की जयंती पर मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया और हनुमान जी का अभिषेक और स्वर्ण से श्रृंगार किया गया। इसके साथ ही 201 किलो प्रसाद का भोग लगाया गया। मंदिर के पुजारी पंडित लोकेश शर्मा ने बताया कि नवाबी काल से जंगलों के बीच बसा हुआ अघोरियों से सिद्ध हनुमान मंदिर 90 वर्ष में प्रवेश कर चुका है। शाम को भंडारा आयोजित किया गया।

More Stories
श्रीकृष्णं वंदे जगद्गुरुम् : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत “वंदे-मातरम” एवं राष्ट्र-गान “जन-गण-मन” का सामूहिक गायन
भारतीय संविधान केवल कागजी दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा है : मंत्री कुशवाह