रोहतक हत्याकांड: फरार चल रहे हिमांशु भाऊ गैंग के 2 शूटरों को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नरेला इलाके में दो बदमाशों संग मुठभेड़ हो गई. आरोपी बदमाशों ने हाल ही में रोहतक में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों शूटर हिमांशु भाऊ गैंग के हैं, जिन्होंने गैंगवार में इस वारदात को अंजाम दिया था.

बदमाशों के नाम मोहित और भूमित है. स्पेशल सेल नॉर्दर्न रेंज को इन बदमाशों के दिल्ली में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक ट्रैप नरेला इलाके में लगाया गया था. रात को जब दोनों बदमाश वहां आए तो उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया. लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को काबू करते हुए उनके पैर में गोली मारी. दोनों बदमाश अस्पताल में हैं, जिसके बाद इनसे पूछताछ की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पुलिस पर 3 राउंड फायर किए. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 राउंड फायर किए. देर रात 1 बजे यह एनकाउंटर हुआ. दोनों शूटर रोहतक हत्याकांड के बाद से फरार थे. पुलिस ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला?

रिटौली गांव में दो गैंग एक्टिव हैं. एक हिमांशु भाऊ गैंग और दूसरी अंकित उर्फ बाबा गैंग. दोनों के बीच पहले से ही दुश्मनी चल रही है. इसी झगड़े के चलते 1 जून को हिमांशु भाऊ गैंग ने अंकित बाबा के रिश्तेदार अनिल को गोली मार दी थी।हत्या में रेकी करते समेत पांच लोग शामिल थे. यह हत्या गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ ने अमेरिका से ही कराई थी. भाऊ ने सोशल मीडिया पर अनिल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और साथ नीरज फरीदपुरिया का भी नाम लिया था. इससे पहले मामले में तीन गिरफ्तारियां हुई थीं. अब दो और गिरफ्तारियां हुई हैं.