रायपुर
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 18 लाख गरीबों को आवास देने का फैसला लिया गया है। वहीं 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया जाएगा। साय कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
मीडिया से चर्चा में उन्होने यह भी कहा कि पिछली सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। मोदी की गारंटी का शत प्रतिशत पालन किया जायेगा। पहली बैठक का एकमात्र एजेंडा आवास योजना का था। बैठक में 18 लाख ग्रामीण आवास निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार तेजी से चलेगी। किसानों को 25 दिसंबर को बकाया दो साल का बोनस दिया जायेगा। उन्होने कहा कि पांच साल में सारी घोषणाओं को पूरा किय जायेगा।

More Stories
सिम्स बिलासपुर में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
दुर्ग व राजनांदगांव जिले के विद्यालयों का स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने किया आकस्मिक निरीक्षण
तुहर टोकन ऐप और ₹3100 समर्थन मूल्य से बढ़ा किसानों का आत्मविश्वास, मेहनत और तकनीक से नेतराम साहू बने प्रेरक चेहरा