
न्यायपालिका के विजन 2047 और नवाचारों पर विमर्श करने राजधानी में जुटे 1500 न्यायाधीश
राज्य न्यायिक अधिकारियों का सबसे बड़ा वार्षिक सम्मेलन शुरू
सुप्रीम कोर्ट के छह, हाई कोर्ट के 40 न्यायधीश भी कर रहे शिरकत
भोपाल
राजधानी में प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा राज्य न्यायिक अधिकारियों का वार्षिक सम्मेलन शनिवार और रविवार को रविंद्र भवन के सभागार में आयोजित हो रहा है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के छह, हाई कोर्ट के 40 और सभी जिला कोर्ट के 1500 न्यायाधीश शिरकत कर रहे हैं। इस सम्मेलन में मध्य प्रदेश न्यायपालिका के विजन 2047 के साथ न्यायपालिका के कामकाज की समस्याओं, समाधान और नवाचारों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इसके साथ ही इस महापंचयत में न्यायपालिका को सुगम बनाने के लिए एआई तकनीक और इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों के असर और योगदान पर मंथन होगा। सम्मेलन का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना कर रहे हैं। उच्चतम न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश जस्टिस अनिरुद्ध बोस, जस्टिस जेके माहेश्वरी और मप्र उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ मौजूद रहेंगे।
आज होंगे चार सत्र
उद्घाटन के बाद पहला सत्र दोपहर दो बजे से 4 बजे तक होगा। इस अकेडमिक सेशन में विजन-2047 पर चर्चा होगी। शाम 4 बजे से टेक्निकल सेशन में जमानत- समता, दोबारा आवेदन, रद़्दीकरण और इसी तरह से संबंधित मुद्दे पर चर्चा होगी। 4:30 बजे से तकनीकी सत्र में परीक्षण के संचालन में देरी- समस्याएं और समाधान पर चर्चा होगी। शाम 5 बजे से कोर्ट और बोर्ड प्रबंधन पर इस सत्र में चर्चा होगी।
More Stories
मध्य प्रदेश में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 34 शहरों में जलभराव
सीहोर में अधिकारियों की लापरवाही पर भड़के केंद्रीय मंत्री, दी सख्त नसीहत
भोपाल में तिरंगा जलाने का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन