प्रभावित यात्रियों का घंटों इंतजार को लेकर सोशल मीडिया पर दिखा गुस्सा
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। घना कोहरा होने से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पर फ्लाइटों का संचालन को पूरी तरह ठप रहा। इस दौरान 128 उड़ानें रद्द कर दी गई, जबकि आठ फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों का शेड्यूल प्रभावित हुआ। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट जो गोवा से दिल्ली आ रही थी, विजिबिलिटी कम होने के चलते अहमदाबाद डायवर्ट कर दी गई।
बता दें यह फ्लाइट रात 11:55 बजे गोवा के मोपा एयरपोर्ट से रवाना हुई थी और 2:35 बजे दिल्ली पहुंचनी थी, लेकिन 4:07 बजे अहमदाबाद उतरी। क्रू की ड्यूटी लिमिटेशन पूरी होने के कारण यात्रियों को अब दोपहर 12:30 बजे तक इंतजार करना पड़ा। एयरलाइन ने नाश्ते और अन्य व्यवस्था की। इस बीच एयरपोर्ट पर अब तक 128 उड़ानें रद हो चुकी हैं, जिनमें 64 आगमन और 64 प्रस्थान वाली शामिल हैं। इसके अलावा 8 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया।
सुबह के समय विजिबिलिटी मात्र 50-125 मीटर तक गिर गई, जिससे कैट-3 प्रक्रिया लागू होने के बावजूद सुबह विभिन्न एयरलाइंस की 50 से ज्यादा उड़ाने रद्द हुईं, जबकि 65 फीसदी डिपार्चर फ्लाइट्स में देरी हुई। कई उड़ानें जयपुर, अहमदाबाद और अन्य शहरों में डायवर्ट की गईं। एयरलाइंस ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, दूसरी ओर प्रभावित यात्रियों ने घंटों इंतजार को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा दिखाया।
उधर, कोहरे के चलते ट्रेनों के संचालन पर भी प्रभाव पड़ा है। सोमवार को घना कोहरा होने की वजह से दिल्ली आने वाली 70 से ज्यादा ट्रेनें लेट चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन से अपडेट लेते रहें। हवाई अड्डे पर पहुंचने और चेक-इन प्रक्रियाओं के लिए अतिरिक्त समय रखें और अपनी यात्रा की योजना उसी अनुसार बनाएं।

More Stories
यूपी में ठंड और शीतलगर के चलते सभी स्कूल बंद, बिहार-झारखंड में भी छुट्टी का ऐलान
सुप्रीम कोर्ट से उन्नाव पीडि़ता को मिला न्याय
Happy New Year 2026: दोस्तों को भेजें ये जादुई मैसेज, पढ़ते ही पुराने यार भी दौड़कर लगा लेंगे गले